Sunday, March 9, 2025

होली से पहले सक्रिय हुए मिलावटखोर, खाद्य विभाग ने कसी कमर

Share This

जनपद में होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं, लेकिन खाद्य विभाग भी सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो मिलावट पर कड़ी निगरानी रखेंगी।

सहायक आयुक्त खाद्य, सतीश शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होली में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थ, जैसे रंगबिरंगी कचरी, खोआ, मिठाइयां, खाद्य तेल, धनिया, मिर्च और अन्य मसालों की विशेष जांच की जाएगी। यदि खोआ में मिलावट पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी।

खाद्य विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे रंगीन कचरी का उपयोग न करें, क्योंकि इसमें मिलावट की संभावना अधिक होती है। साथ ही, खोआ में आलू और मैदा की मिलावट की शिकायतें भी आती रही हैं। इसीलिए ग्राहकों को भी सलाह दी गई है कि वे खाद्य पदार्थों को सावधानीपूर्वक खरीदें और मिलावटी सामान से बचें।खाद्य विभाग की यह पहल त्योहार के दौरान आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए की गई है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स