फिट इंडिया मूवमेंट जिसे खेल एवं युवा मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण सैफई के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत बकेवर स्थित लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल में दिनांक 04/03/2025( मंगलवार) को विभिन्न स्वदेशी खेलों का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में गर्ल्स व बॉयज खो–खो,योग, जूडो और रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बताते चलेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाकिम चौधरी उप निरीक्षक बकेवर, विद्यालय प्रबंधक पप्पन व प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व को समझाया तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्र प्रभारी कांता पाराशर और विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन विद्यालय के पी.टी.आई. उपेंद्र सेंगर की देखरेख में हुआ।
विजयी खिलाड़ियों व टीमों को अतिथि गोपाल मोहन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, डायरेक्टर नूही व प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा पुरस्कृत कर फिट इंडिया प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात केंद्र प्रभारी कांता पाराशर ने छात्रों को फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज का संदेश दिया।