छुट्टा गोवंश किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। खेतों में अचानक घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण किसान रातभर जागकर उनकी रखवाली करने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं और सरसों की फसल लगभग तैयार होने को है, ऐसे में यदि छुट्टा गोवंश फसल को बर्बाद कर देते हैं तो दोबारा उसका उगना मुश्किल होगा।
किसान रामसेवक पाल ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों के आसपास के पांच से सात किसानों का एक समूह बना लिया है, जो रात में खेतों की पहरेदारी करता है। इसी तरह किसान रामआसरे सविता ने भी बताया कि उन्हें रातभर जागकर फसलों की सुरक्षा करनी पड़ रही है, ताकि छुट्टा गोवंश उन्हें बर्बाद न कर दें।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए, जिससे उनकी फसलों को बचाया जा सके और उन्हें इस परेशानी से राहत मिले।