27 फरवरी लवेदी थाना क्षेत्र के चर्चित गांव नवादा खुर्द कलां को गांव के ही अज्ञात चोरों ने मुख्य निशाना बनाये हुए हैं गत दिवस की बीतीं रात्रि को मुहल्ला चौक निवासी प्रविन्द्र सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह के घर व दूकान में धावा बोल कर हाथ साफ़ किया अभी इस घटनाक्रम की गांव में चर्चा थम भी नहीं पायी थी उपरोक्त घटना स्थल से 70मीटर दूर पड़ोसी विशुन सिंह भदौरिया पुत्र सूबेदार सिंह भदौरिया के सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए मकान व बक्से का ताला तोड कर हाथ साफ़ किया अभी एक चोरी की घटना का अभियोग दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाना लवेदी पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है किन्तु मुकद्दमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।
जबकि अज्ञात चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दुसरी घटना को अंजाम देकर लवेदी पुलिस को चुनौती देने में लगे हैं इस चोरी की घटना के संबंध में जानकारी की गई तो जिस घर को चोरों ने शिकार बनाया है गृहस्वामी लगभग डेढ़ दो माह से गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद में परिवार सहित मजदूरी करने गये हुए हैं दूरभाष पर जब पीड़ित विशुन सिंह भदौरिया से सम्पर्क किया गया तों बताया कि चोरी की घटना की सूचना पर लवेदी पुलिस को बताया जा चुका है तथा हम नवादा खुर्द कलां पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं इस बात जब लवेदी पुलिस से सम्पर्क किया तो बताया कि हम घटना स्थल का निरीक्षण करा रहे हैं