बकेवर थाना क्षेत्र के सुनवर्षा रजवहा पुलिया कानपुर आगरा NH19 पर मंगलवार 4:45 बजे कार को बचाने के प्रयास मे डांक पार्सल ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रक परिचालक गौरव पुत्र रमेश ग्राम शेरपुर मदनपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद चालक सचिन पुत्र छोटेलाल ग्राम ढकाई थाना रिझावली टूंडला निवासी ने बताया कि कानपुर से डांक पार्सल लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे जैसे ही बकेवर के पास सुनवर्षा रजवहा पुलिया से पहुँचा।
तभी सीएनजी पंप से कार चालक सीएनजी भरवा कर तेज गति से चलते हुए अचानक बीच हाईवे पर ट्रक के सामने आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया। कार चालक मौके से फरार हो गया।