थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब बेटी के जहर खाने की सूचना पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे। वहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें जीजा-साले समेत कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है।
औरैया के फंफूद थाना क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा निवासी राममूर्ति ने बताया कि उनकी बेटी रागिनी की शादी बिजौली गांव के महेंद्र राठौर से हुई थी। गुरुवार सुबह राममूर्ति के भांजे राजू (निवासी फंफूद, औरैया) ने फोन पर बताया कि रागिनी ने जहर खा लिया है। यह सुनकर राममूर्ति के बेटे अजय कुमार और दो अन्य लोग दो बाइकों से तुरंत ससुराल पहुंचे।
ससुराल पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में जीजा-साले समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लिया।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।