आगरा-कानपुर सिक्स लेन हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम नया नगला निवासी ऑटो चालक अनुज कुमार उर्फ गुड्डू (पुत्र सियाराम दोहरे) रोडवेज बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अनुज को तत्काल इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए स्वजनों ने उसे कानपुर रेफर करवा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रोडवेज बस के चालक की पहचान करने में जुटी है।