ग्राम विशनामई में अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट की सूचना पर पहुंचे युवक को ससुरालीजनों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने बकेवर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीरामपुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसकी बहन नेहा ने फोन कर सूचना दी कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। बहन की हालत सुनकर आशीष तुरंत विशनामई गांव पहुंचा और बहन के साथ मारपीट करने का कारण पूछा।
नेहा के ससुरालीजन गाली-गलौज करने लगे। जब आशीष ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो नामजद आरोपितों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि बहनोई जितेंद्र कुमार ने अपने साले को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।घटना के बाद आशीष कुमार ने बकेवर थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।