बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसुपुरा नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। करवा खेड़ा गांव निवासी विक्रम सिंह (पुत्र रामप्रकाश) रात करीब 9 बजे पैदल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल विक्रम को तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया और उनकी हालत को गंभीर बताया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद विक्रम सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इटावा जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, उन्हें सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।