50 शैया अस्पताल परिसर में दो सूखे पेड़ों की लकड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। ये पेड़ बरसात में मुख्य गेट के पास गिर गए थे और काफी समय से अस्पताल परिसर में पड़े हुए थे। रविवार सुबह कुछ अज्ञात लोग उन पेड़ों की लकड़ी को काटकर ट्रैक्टर पर लादकर चोरी कर ले गए।
इस घटना की जानकारी अस्पताल में मौजूद स्टाफ और कार्यवाहक सीएमएस को मिली, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
हस्पताल परिसर में ये दो पेड़ लंबे समय से सूखकर गिर चुके थे और किसी ने इनकी लकड़ी की ओर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन अब इस चोरी की घटना से अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।