बकेवर:- शनिवार को लखना के कालिका मंदिर पर सूदूर आंचल से आये देवी भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा और बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये। दिन भर लखना बाईपास तिराहे पर बाहनों का जाम लगा रहा जिसे पुलिस हटवाने में लगी रही।
शनिवार की सुबह सूर्य की पौ फटते ही एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर देवी भक्तों का हुजूम कपाट खुलते ही पूजा अर्चना करने में जुटा रहा इस मंदिर पर सूदूर आंचल कानपुर, कानपुर देहात,कन्नौज, मैनपुरी,फिरोजाबाद व इटाबा जनपद के ग्रामीण आंचल क्षेत्रके देबी भक्तों का हुजूम ट्रैक्टर व चार पहिया कारों से आना शुरु हुआ और देर शाम तक भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहा।
वहीं बाईपास तिराहे पर बाहनों से जाम की स्थित बनी रही जिसे निरीक्षक अपराध सियाराम व लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व हैड कान्सटेबिल पुलिस फोर्स के साथ हटबाने में लगे रहे। देर शाम तक भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी मंदिर परिसर में महिला आरक्षी दर्शन करने आई महिला से चोर उच्चककों से सावधान रहने की हिदायत देती रही।