आगरा-कानपुर हाईवे पर बिजौली स्थित प्रधान दावे के सामने गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इटावा की ओर से कानपुर जा रही एक कार साइकिल सवार को बचाने में खंदी में पलट गई। इस हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए।
ग्राम परसुपुरा निवासी गोविंद गुरुवार सुबह साइकिल से बकेवर जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पार कर रहे थे, इटावा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार उन्हें बचाने के प्रयास में खंदी में पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार नई दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन के पास नगली राजापुर निवासी आलोक तिवारी, अदिति पत्नी चेतन शुक्ला, अविनाश, राकेश कुमार और चालक अर्जुन पटेल घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।