Sunday, July 6, 2025

राजस्थान के श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग घायल

Share This

बकेवर  30 जनवरी 2025: इटावा के कानपुर-आगरा सिक्स लेन हाईवे पर गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब कुंभ स्नान करके लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बोलेरो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 8 श्रद्धालु और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शाम करीब 5 बजे बकेवर थाना क्षेत्र के सुनवर्षा रजवाहा के पास हुई।

 बोलेरो का हैल्पर साइड का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बाइक को टक्कर मारते हुए 8 फीट गहरे खडु में गिर गई। बोलेरो में राजस्थान के बीकानेर नोखा तहसील के जेठाराम, उनकी मां रूपा देवी, बहन पुष्पा देवी, भांजी जशोदा, भांजा बन्ने, नेमाराम, दौलतराम और चालक दिनेश कुमार सवार थे। साथ ही, बाइक सवार बलराम सिंह उर्फ सीपू भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों और आसपास के ढाबा कर्मचारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। सभी घायलों को 108 और NHAI एम्बुलेंस की मदद से बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल बलराम सिंह और रूपा देवी को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

Share This
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स