बकेवर। मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम की परेशानी बढ़ गई है। इसका असर कस्बे के 50 शैया अस्पताल में दिखने लगा है, जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बुधवार को अस्पताल में ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सीएमएस डॉ. बीरेंद्र भारती ने ओपीडी में मरीजों को देखा। इस दौरान 250 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे, जिनमें से अधिकांश को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी।
मंगलवार को लगभग 300 मरीज अस्पताल पहुंचे थे।सोमवार को मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई थी।बुधवार दोपहर 1 बजे तक लगभग 175 मरीज इलाज के लिए आ चुके थे।
डॉक्टरों के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।