लखना:- नगर पंचायत लखना में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने सभी सभासदों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडारोहण किया।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने सभी सभासदों और उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की गरिमा को बनाए रखने तथा क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित रहने की प्रतिज्ञा दिलाई।
अपने संबोधन में अध्यक्ष पोरवाल ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे देश की स्वतंत्रता और संविधान की महत्ता की याद दिलाता है। यह दिन केवल उत्सव मनाने का नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों और अधिकारों को समझने का भी है।” उन्होंने सभी सभासदों से अपील की कि वे एकजुट होकर नगर पंचायत के विकास में योगदान दें।