बकेवर: लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम इंगुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना में 18 वर्षीय लाली उर्फ खुशी ने बुधवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता राजू दोहरे जब घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को पंखे से लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
लवेदी थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।