बकेवर:- शनिवार को समाधान दिवस में नायब तहसीलदार भरथना विपिन मिश्र व प्रभारी निरीक्षक अपराध प्रेम चंद्र ने शिकायतो को सुना थाने में 5 शिकायते आई एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को बकेवर थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम टडवास्माइलपुर के जगमोहन सिंह ने दिये शिकायत में बताया है कि गांव के ही विपक्षीगणो तालाब पर मिट्टी डाल कर कब्जा कर लिया है। ग्राम बरैला के ब्रह्मानंद ने दिये शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत मित्र ने खेतो को गया चकरोड पर बीचोंबीच नाली खुदवा दी जिसके कारण आने जाने में परेशानी हो रही है।गाँव राम नगर के निर्भय चंद्र ने दिये शिकायत में बताया है कि राम नगर रोड के किनारे बने खाद के गड्डो पर गाँव के ही लोगो ने कब्जा कर लिया है।
नामजद लोगो से खाद के गड्डे कब्जा मुक्त कराये जाये।कस्वा बकेवर के गांधी नगर मुहाल के ज्ञान प्रकाश ने दिये शिकायत में बताया है कि विपक्षीगणो ने उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
जब वह नामजद लोगो से खेत को कब्जा हटाने को कहते है तो विपक्षीगण गाली-गलौज करते है।थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमंतपुरा की रहने वाली प्रभा देवी ने दिये शिकायत में बताया है की शनिवार की सुबह वह घर के सामने आग ताप रही थी कि तभी पडोस के ही नामजद दम्पति बिना बजह गाली-गलौज करने लगे जब महिला ने गाली-गलौज करने से मना किया तो नामजद आरोपित दम्पति ने महिला को लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया पत्नी को पिटता देख पति अजय कुमार बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
इस समाधान दिवस पर बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम उपनिरीक्षक विपिन कुमार उपनिरीक्षक आर के निषाद दीवान उपनिरीक्षक मान सिंह महेवा चौकी इंचार्ज के पी सिंह अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग से लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव सुधीर चतुर्वेदी प्रवीन कठेरिया किशन कुमार राहुल गोयल अजीत कुमार प्रवीण सिंह विकास कुमार मोहम्मद शाहिद आदि राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।