बकेवर:- थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत स्थित ग्राम व्यासपुर में आज रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों विद्यालय के किचन और कमरों की ताले काटकर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया।
ग्राम वासियों और रसोइयों की सूचना पर पहुंचे प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी और प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक अर्चना चौधरी सहित ग्राम वासियों समस्त स्टाफ् ने जाकर देखा तो समस्त कमरों के ताले और सामान बिखरे हुए पाए प्रधानाध्यापक जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा डायल 100 नंबर पर फोन किया गया तत्काल थाना और पुलिस चौकी बकेवर से पुलिस फोर्स पहुंचा और 1 घंटे तक जांच पड़ताल की चोरों ने जूनियर हाई स्कूल से बड़ी मात्रा में सामान पार किया है।
जिसमें लर्निंग बाय डूइंग किट का जो कि बहुत ही कीमती सामान था पूरा का पूरा सामान सेंटर लॉक न टूटने पर उन्होंने पूरी खिड़की काट के समान पार कर दिया। इसके साथ ही दो पंखे, दो फावड़े, गैस चुला, स्टॉप क्लॉक ,स्थेथपोक सहित अन्य सामान पार कर दिया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यपिंका अर्चना चौधरी ने बताया कि उनके विद्यालय में किचन का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर ,गैस चूल्हा ले गए साथ ही ऑफिस का ताला काट कर एकइनवर्टर ,बैटरी ,सिलेंडर ,ब्लूटूथ स्पीकर दो, और ब्लूटूथ सिस्टम बड़ा माइक वाला, प्रोजेक्टर एक, 80 थाली ,80 गिलास और हार्डवेयर किट आदि और काफी मात्रा में स्टेशनरी आज सामान पार करने में सफल हो गए हैं पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भरोसा दिलाया है साथ ही शीघ्र इस घटना का खुलासा किया जाएगा।