बकेवर। साइट न चलने के कारण किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों में निराशा और चिंता का माहौल बना हुआ है। किसान सेवा केंद्रों के चक्कर लगाते किसानों को उम्मीद थी कि उनकी रजिस्ट्री हो जाएगी, लेकिन साइट में समस्या के चलते काम रुक गया है। किसानों का आरोप है कि कई दिनों से वे जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी उनकी रजिस्ट्री पूरी नहीं हो पा रही है।
महेवा ब्लॉक में कुल 91 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो रही है। हालांकि, साइट के न चलने के कारण रजिस्ट्री में भारी रुकावट आई है। यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, और किसान दिनभर कैंपों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि समय से न मिलने का डर सता रहा है, क्योंकि रजिस्ट्री का काम पूरा नहीं हो पा रहा।
ग्राम कंढैय्या निवासी रामहेत ने बताया कि वह चार बार जनसेवा केंद्र पर अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने गए हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने कहा, “अब तक मेरी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है, और यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।”
जनसेवा केंद्र की संचालिका वर्तिका ने बताया कि साइट न चलने के कारण किसानों की रजिस्ट्री में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा, “आधार कार्ड में जुड़ी फोन नंबर पर ओटीपी आता है, लेकिन दो बार ओटीपी आने के बाद भी साइट काम नहीं कर रही है। इस कारण हम किसानों की रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे हैं।”
किसानों का कहना है कि अगर यह समस्या जल्द हल नहीं होती है, तो उन्हें किसान सम्मान निधि और अन्य लाभों से वंचित रहना पड़ सकता है।