बकेवर:- सर्दी से वचाव के लिए आग व गर्म कपड़े का सहारा बहुत जरूरी होता है। इसके चलते कस्बा लखना के समीपवर्ती ग्राम महिपालपुर में ग्राम प्रधान द्वारा गरीब,बेसहारा,असहाय लोगों को कम्बल बितरित किये गये। जिन्हें पाकर इन लोगों के चेहरे खिल गये।
ग्राम प्रधान महिपालपुर गौरव मिश्रा व सचिव राहुल मिश्रा द्वारा गाँव के निर्धन व असहाय, बेसहारा 50 लोगों को सर्दी से वचाव के लिए कडकडाती सर्दी में कम्बल बितरण मिनी सचिवालय में किये गये। इन कम्बलों को पाकर इन गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस कम्बल बितरण समारोह में ग्राम पंचायत महिपालपुर के मजरा अड्डा ज्ञान सिंह व नगला खादर के लोग उपस्थित रहे।