बकेवर: क्षेत्र में हिंसा की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें महिला और एक युवक को गाली-गलौज और मारपीट का शिकार होना पड़ा है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना गांव नगला तुला की है, जहां कामिनी नामक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह घर में काम कर रही थी, तभी गांव का एक व्यक्ति आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसके पति मनीष और देवर अवनीश ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन सभी को पीटकर घायल कर दिया।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के निवारी कला गांव की है। यहां किशन पाल नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसके घर के बाहर रखे छप्पर का कूड़ा हवा में उड़कर आरोपितों के दरवाजे पर जा गिरा। इसी बात को लेकर आरोपित भाइयों आकांशु टोपू, शिव प्रताप और केपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया।
पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।