Sunday, January 5, 2025

लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन

Share

लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल, बालेश्वर विकास कॉलोनी, फेस 1, मानिकपुर मोड़, इटावा में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और रिपोर्ट कार्ड की जानकारी देना था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्व यादव और ब्रांच हेड शिवानी कुशवाहा ने मीटिंग का नेतृत्व किया। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास पर चर्चा की। सभी कक्षाओं के शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की प्रगति रिपोर्ट दी और उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताया।

शिक्षकों में रविंद्र सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, असलम, सोहेल, साक्षी, अजरा और गीता ने अपने-अपने क्लास के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों और सुधार के क्षेत्रों पर जानकारी साझा की। उन्होंने अभिभावकों को सुझाव दिए कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई में और अधिक सहयोग कैसे कर सकते हैं।

मीटिंग में अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रगति के बारे में सवाल पूछे और अपने विचार साझा किए। इस प्रकार की बैठकों से विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को बेहतर बनाने और बच्चों के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया।

spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स