बकेवर:- लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा में 29बर्षीय महिला ने अज्ञात कारण के चलते कमरे के अंदर साड़ी सा फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थतियो में मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनो ने लवेदी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिये भिजवा।
लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा के रहने वाले ऋषि लोधी ने बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चो सहित अपने मायके कचौरा रह रही थी और वह सोमवार की शाम अपनी पत्नी सोनकली व बच्चो को लेकर अपने घर धर्मपुरा आये थे और खाना खाकर हम लोग बच्चो के साथ सो गए और मंगलवार की सुबह 5 बजे पत्नी सोनकली ने कमरे के अंदर छत के कुन्डे में साड़ी बांधकर कर फांसी के फंदे पर लटक गयी जब पति सुबह सोकर जगा तो पत्नी को फांसी के फंदे पर लटकता देख चीखने चिल्लाने लगा पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुँच गए।
घटना की सूचना लवेदी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को देने के बाद फारेसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर मृतक महिला को फांसी के फंदे से उतरवाकर मृतक महिला 29वर्षीय सोनकली शव कब्जे में लेकर पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवा दिया।मृतक महिला के 7बर्षीय पुत्र लव व 3बर्ष की एक पुत्री है। परिजनो का रो रोककर बुराहाल हाल है।
लवेदी थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि मृतक महिला काफी समय से अपने मायके कचौरा रह रही थी और सोमवार को पति लेकर गांव आया था मंगलवार को महिला सोनकली ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली अभी तक मायके पक्ष से कोई प्रार्थना पत्र नही मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता लग सकेगा।