इटावा। इटावा जंक्शन पर यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा नई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वर्ष 2024 में रेलवे ने बंदे भारत सहित दो अन्य यात्री ट्रेनों की सौगात दी थी, वहीं अब 2025 में यात्रियों को सेकंड एंट्री के साथ 12 मीटर चौड़े एफओबी (फुट ओवरब्रिज) की सुविधा भी मिलने जा रही है। इन दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य इस समय तेजी से चल रहे हैं।
सेकंड एंट्री के शुरू होने के बाद पुरानी फर्स्ट एंट्री को तोड़कर नई एंट्री का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। तीन नई ब्रांच लाइनों के शुरू होने के बाद इटावा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिल चुका है, जिससे यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
शहर के लाइनपार क्षेत्र में अब काफी आबादी हो चुकी है और दिनोंदिन यहां यात्री भी बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए रेलवे ने इस क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए इन योजनाओं को प्राथमिकता दी है। रेलवे का मानना है कि इन नए परिवर्तनों से यात्रियों को न केवल सुविधा होगी, बल्कि जंक्शन पर भी यात्री यातायात का दबाव कम होगा।