इटावा: इटावा सफारी पार्क में अब शेर, भालू और तेंदुए के साथ-साथ बाघों को भी देखा जा सकेगा। जी हां, आपने सही सुना! इटावा सफारी पार्क में टाइगर सफारी बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और सब कुछ ठीक रहा तो 2025 तक पर्यटक यहां बाघों के दीदार कर सकेंगे।
अभी तक सफारी में शेर, भालू, तेंदुए, हिरण और एंटीलोप जैसे वन्य जीवों को देखा जा सकता था। अब इस सूची में बाघ भी शामिल होने जा रहा है। सफारी में बनाई गई सभी सफारियां खोल दी गई हैं और पर्यटक खुले में उछल-कूद करते शेरों और तेंदुओं को बंद गाड़ियों से देखकर रोमांचित हो रहे हैं। सफारी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसे विस्तार दिया जा रहा है। लायन सफारी में टाइगर सफारी बनाने की तैयारी जोरों पर है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है।
इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां आने वाले पर्यटक शेरों, तेंदुओं और भालुओं को करीब से देखकर काफी खुश होते हैं। सफारी में बाघों के आने से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।