इटावा। थाना सिविल लाइन में एसआई राजेश कुमार मौर्य ने बसपा जिलाध्यक्ष मोहन दोहरे, नरेंद्र जाटव, राघवेंद्र अवस्थी, सीमा खान सहित अन्य बसपा समर्थकों के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के सामने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि बसपा समर्थकों ने डीएम कार्यालय के सामने जीवित व्यक्ति का पुतला फूंकने का प्रयास किया, जिससे वहां खड़ी वाहनों में आग लगने का खतरा था। इस कार्यवाही को लेकर सरकारी कार्यों में गंभीर हस्तक्षेप और सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की आगे की कार्रवाई करता है।