बकेवर/लखना:- कस्बा लखना के मुहाल काछियान निवासी एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से पुराना नहर पुल पर जाते समय एक अन्य मोटरसाइकिल ने तेज व लापरवाही से टक्कर मार दी।जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। इसका मुकदमा थाना पुलिस ने दर्ज करके जांच प्रारंभ की।
इस सम्बंध में मुहाल काछियान निवासी आकाश कुशवाह पुत्र स्वं अमर सिंह ने बताया कि वह विगत 9 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पुराना नहर पुल की ओर जा रहा था कि तभी तेजगति से आ रही मोटरसाइकिल यूपी 75 एके 1960 के चालक ने लापरवाही के चलते मेरी मोटरसाइकिल यूपी 75 एएल 5339 में जबरदस्त टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
जिससे मेरे सिर व चेहरे पर गम्भीर रुप से चोट आई जिसका इलाज जिला अस्पताल में होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में अभी भी चल रहा है। पीडित की इस तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी।