Friday, December 27, 2024

साइबर अपराधों को रोकने के लिए बकेवर थाना पुलिस ने कैम्प लगाकर विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया

Share

बकेवर:- साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति आमजन को सजग करने के लिए बकेवर थाना पुलिस ने नगर पंचायत प्रांगण में कैम्प लगाकर विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया।

इसके तहत छात्रों सहित आमजन मानस को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनको बचाव के तरीके बताए गए। पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देश में बकेवर थाना प्रभारी ने साइबर अपराध से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किया गया।

बुधवार को था‌ना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी द्वारा नगर पंचायत बकेवर में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को साइबर ठगी के बारे जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों की ओर से लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

इसके अलावा आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें, असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिंक/ वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें। क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है।

इस दौरान कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह,उपनिरीक्षक महेश पाठक कुमार आरक्षी, मीनाक्षी महिला आरक्षी चेयरमैन बकेवर विवेक यादव सन्नी, सभासद दीपक राजपूत, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, शीलू शर्मा, कामिल, राहुल तिवारी, चन्दा सहित नगर के युवा सहित अन्य लोगों मौके पर उपस्थित रहे।

Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स