इटावा। शहर के कटरा शमशेर खां स्थित बतख तलैया के पास प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर की कमी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। विद्यालय में फर्नीचर न होने के कारण बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई और परीक्षा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मंगलवार को दोपहर 1:46 बजे पड़ताल के दौरान विद्यालय के एक कक्ष में कक्षा एक और दो के बच्चे जमीन पर बिछी चटाई पर बैठे मौज-मस्ती करते नजर आए। बच्चों के इस हालात को देखकर स्कूल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठते हैं।
शिक्षक ने जानकारी दी कि बच्चों की परीक्षा पूरी हो चुकी है, इसलिए वे आराम कर रहे थे। वहीं, प्रधानाचार्य पुष्पा बाथम ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों को मजबूरी में जमीन पर बैठना पड़ता है।
इस मामले ने शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से विद्यालय की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर किया है। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की मांग की है ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।