बकेवर/लखना:- बीते दिबस की रात्रि बकेवर से लखना की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सबार युवक को लखना की ओर से आ रही बैंगन आर कार ने टक्कर मारी जिससे वह युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार मिनी पीजीआई में चल रहा है। युवक के पिता ने बकेवर थाने में मामला दर्ज कराया।
इस घटना के सम्बंध में ग्राम करौंधी निवासी शिवसिंह पुत्र मेघसिंह ने बकेवर थाने में मामला दर्ज कराया कि उनका पुत्र रन सिंह बिगत 18 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे बकेवर से लखना की ओर आ रहा था जैसे ही वह नगला बनी के पास महाबीर मंदिर के पास पहुंचा तो लखना की ओर से तेज गति से आ रही बैंगन आर यूपी 79 एटी 4513 के चालक ने टक्कर मार दी।
जिससे मेरा पुत्र सड़क पर गिर गया तभी वहां से निकल रहे ग्राम प्रधान करौंधी बृजेश यादव ठेकेदार ने थाना बकेवर सूचना देकर घायल युवक को महेवा सीएचसी भिजबाया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे मिनी पीजीआई सैफई रिफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। पीडि़त युवक के पिता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।