जिलापूर्ति अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से तंग आकर पत्रकार जितेंद्र चौहान उर्फ आशु ने कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
पत्रकार जितेंद्र चौहान ने आरोप लगाया कि बीते नवंबर में राशन डीलर की घटतौली की खबर बनाने के दौरान राशन डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी। पीड़ित पत्रकार का खुद का राशन कार्ड भी उसी दुकान पर दर्ज है। घटना के बाद पत्रकार की शिकायत पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में राशन डीलर के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी, लेकिन जांच के नाम पर उल्टा पत्रकार पर वसूली के फर्जी आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा था।
पत्रकार का आरोप है कि उप जिलाधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी के अमानवीय व्यवहार से आहत होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि पेट्रोल की वजह से उनकी आंखों में जलन हो रही है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।