रविवार को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 7104 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन केवल 2564 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। इसके साथ ही 4540 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सरकारी महाविद्यालयों और विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें इटावा, जसवंतनगर, बकेवर और कचौरा क्षेत्र में स्थित केंद्र शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार, पहली पाली में जितने अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से कई दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल और निरीक्षकों को केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। इसके अलावा, सेक्टर अधिकारियों और सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त निगरानी रखी गई। हालांकि, इस बार परीक्षा में अपेक्षाकृत कम अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजकों को आश्चर्य हुआ।