बकेवर: थाना क्षेत्र के गांव मतिरामपुर निवासी विकास कुमार के साथ रविवार दोपहर को एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। विकास कुमार नगर बकेवर से साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे पर कंचन गैस गोदाम के सामने पहुंचे, तो गांव के ही कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया।
विकास कुमार का आरोप है कि इन युवकों ने पहले से ही रंजिश रखते हुए उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विकास कुमार ने इसका विरोध किया तो इन युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।