बकेवर:- सुब्रतो कप जोनल स्टेट टीम अंडर 17 के लिए कस्बे के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ संजय दीक्षित के पुत्र हर्षवर्धन के चयन होने पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने खुशी का इजहार किया।
सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अंतर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट है जो नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया जाता है। 1960 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। इस कप के लिए स्कूल स्तरीय, जिलास्तरीय स्तर पर चयन होने के बाद खिलाड़ी का जोनल स्टेट टीम के लिए चयन होता है।
इसी सुब्रतो कप की अंडर 17 टीम के लिए डॉ संजय दीक्षित के इकलौते पुत्र हर्षवर्धन दीक्षित का चयन हुआ है । जो कि रविवार को दिल्ली स्थित द्वारिका स्टेडियम ज़ोनल स्टेट की टीम में अपने फुटबॉल खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर हर्षवर्धन के पिता डॉ संजय दीक्षित व मां पूर्व सभासद ज्योति दीक्षित के साथ साथ प्रदीप भदौरिया प्रान्त कार्यवाह, रामनरेश शर्मा सरसंघचालक, खण्ड प्रचारक योगेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकान्त चौधरी, ऋषि शुक्ला, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी सभासद, मण्डल अध्यक्ष सुशील राजपूत, विनोद चौहान, नवल किशोर पाठक, बृजेश दुबे, सत्यवीर पाल डॉ जे के चौधरी, डॉ रमाकांत रावत, डॉ शीला पाल, डॉ रजनी रावत आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं फुटबॉल टीम के लिए चयनित हुए हर्षवर्धन ने बताया कि वह अपनी खेल प्रतिभा का लगातार प्रदर्शन करते हुए भविष्य में देश के लिए भी खेलेंगे।