इटावा महोत्सव में मंगलवार को कला कौशल एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 135 विद्यालयों के 3200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और उनकी पत्नी नीलम राय, विशिष्ट अतिथि डीआईओएस मनोज कुमार सिंह, एसडीएम सदर और जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राधव ने किया। कार्यक्रम में संत विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने एस्तरस्पी संजय कुमार वर्मा और नीलम राय का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया, जिसे निदेशक डॉ. आनंद ने प्रदान किया।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी की डीन प्रो. इमेटर्स डॉ. चित्रलेखा सिंह, पूर्व डीन इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ. देवेंद्र सिंह और कार्यक्रम संयोजक सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. आनंद ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एमएम ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सच्चे देशभक्त हैं और अपने राष्ट्र, समाज और जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करें।
प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक मुद्दों आदि पर आधारित पोस्टर बनाए। छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ तिरंगा फहराया।