बकेवर क्षेत्र के विनायकपुर और अहेरीपुर गांवों के ग्रामीणों ने लखना वन रेंज में आम, नीम और शीशम के हरे पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि काटे गए पेड़ों को आरा मशीनों पर बेचा जा रहा है।
इस मामले में लखना वन रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें हरे पेड़ों की कटाई की शिकायत मिली है और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। बकेवर, लखना वन रेंज आम, नीम और शीशम के हरे पेड़ों की अवैध कटाई काटे गए पेड़ों को आरा मशीनों पर बेचा जा रहा है रेंजर प्रदीप कुमार ने जांच शुरू की