लखना/बकेवर:-ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर औरैया जनपद के थाना एरवाकटरा के ग्राम गनूपुर से लखना कालिका देवी मंदिर पर दर्शन करने के दौरान एक 3 वर्षीय बालिका के गुम हो जाने पर एक जनसेवा केन्द्र पर उसे बैठा लिया जब पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत खोजा तो उक्त बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया।
लखना कालिका देवी मंदिर पर औरैया के थाना एरवाकटरा के ग्राम गनूपुर निवासी अवनीत सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया था कि तभी उसकी 5 वर्षीय पुत्री आरुषि अचानक भीड़ में गुम हो गयी जो कि बाईपास तिराहे पर बिकास जनसेवा केन्द्र के संचालक रामजी मिश्रा ने उसे रोती बिलखती देख अपनी दुकान पर बैठा लिया।
तब तक परिजनों ने लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल से शिकायत की जिस पर दीबान विजय सिंह व आरक्षी प्रमोद कुमार व संजय चौधरी व अजय गौतम ने खोजबीन करते हुए आपरेशन मुस्कान के तहत उस बालिका को उक्त जनसेबा केन्द्र पर पहुंचकर उसके पिता के सुपुर्द किया।
बालिका को देख परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए जनसेवा केन्द्र संचालक को बधाई दी।