इकदिल। नारायण दिव्यांग सेवा संस्थान इकदिल ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया।
गोष्ठी में संस्थान के अध्यक्ष जीपू शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान दिव्यांगों की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएं।
गोष्ठी में साहब सिंह, सुधीर बाबू, उमेश शाक्य, चतुर सिंह, कमलेश शाक्य, राकेश बाबू, राजू गोयल, पवन कुमार प्रजापति सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया।