बकेवर थाना क्षेत्र के नगरिया बुजुर्ग निवासी 27 वर्षीय विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार रात करीब आठ बजे विकास को अहेरीपुर चौराहे पर बेहोशी की हालत में पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास को महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत के कारणों को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।