Wednesday, July 9, 2025

हाईवे पर दो सड़क हादसों में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल, आठ घंटे बाधित रहा आवागमन

Share This

बकेवर। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को दो अलग-अलग हादसों में ट्रक चालक और कार सवार चार युवक घायल हो गए। इन दुर्घटनाओं के कारण सर्विस रोड पर यातायात करीब आठ घंटे तक प्रभावित रहा।

रविवार सुबह करीब छह बजे भरथना ओवरब्रिज के पास बठिंडा, पंजाब से कानपुर जा रहा एक ट्रक सामने अचानक गोवंश आ जाने से अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सुभान खान, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के निवासी हैं, घायल हो गए। ट्रक में प्लास्टिक का दाना लदा था, जिसे खाली कराने के लिए पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की। दुर्घटना के कारण सर्विस रोड पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। करीब दोपहर दो बजे ट्रक को हटाने के बाद यातायात सुचारू हो सका।

शनिवार रात महेवा के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार फिरोजाबाद जिले के विशाल, सिंटू गुप्ता उर्फ सुधांशु, रितिक गुप्ता, और अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी युवक शादी समारोह में शामिल होने कानपुर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महेवा सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद यातायात को बहाल करने और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया।लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से हाईवे पर तेज रफ्तार और असावधानी से वाहन चलाने की समस्या उजागर हुई है। प्रशासन ने वाहनों की गति पर नजर रखने और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का आश्वासन दिया है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स