Wednesday, July 9, 2025

50 शैया अस्पताल में दो दिवसीय गुणवत्ता मूल्यांकन शुरू, टीम ने किया निरीक्षण

Share This

बकेवर के 50 शैया अस्पताल में नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, दिल्ली और राज्य स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने दो दिवसीय गुणवत्ता मूल्यांकन (क्वालिटी एसेसमेंट) शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत अस्पताल की सेवाओं और व्यवस्थाओं का 150 बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा।

टीम में शामिल डॉ. एंजेलीन ज्योंनर वी (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, दिल्ली) और डॉ. सुनील प्रजापति (राज्य प्रतिनिधि) ने पहले दिन रैपिड सर्वे करते हुए अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। सुविधाओं का निरीक्षण: ओपीडी में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, पंजीकरण कक्ष और दवा वितरण कक्ष का सर्वे किया गया। ऑक्सीजन प्लांट की जांच: ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर उसकी कार्यक्षमता की जांच की गई। अन्य विभागों का निरीक्षण: स्टोर रूम, प्रसव केंद्र, लेबर रूम, पैथोलॉजी, पीकू वार्ड और कोरोना वार्ड का भी सर्वे किया गया।

टीम प्रभारी डॉ. एंजेलीन ने पाया कि अस्पताल में वेंटिलेटर ऊपरी मंजिल पर रखा गया है। इसे अधिक सुलभ बनाने के लिए उन्होंने प्रभारी अधीक्षक डॉ. संदीप गुलाटी को इसे भूतल पर रखने का सुझाव दिया। इसके साथ ही टीम ने अस्पताल में स्टाफ की कमी और महीनों से अनुपस्थित चिकित्सकों की जानकारी ली, जिनमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जन और पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं।

टीम आज भी अस्पताल का निरीक्षण करेगी और चिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगी। इस दौरान अस्पताल के विभिन्न विभागों और सेवाओं की कार्यप्रणाली को और विस्तार से जांचा जाएगा। सर्वे के दौरान डॉ. रईस खान, डॉ. अजय मौर्य, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तिवनय, ईएमओ डॉ. सतेंद्र साहू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहना, और नेत्र परीक्षण अधिकारी अजय गौतम समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स