शुक्रवार को बकेवर सहकारी समिति पर डीएपी खाद का वितरण पुलिस और लेखपाल की निगरानी में किया गया। मात्र 300 बोरी डीएपी खाद की खेप कुछ ही घंटों में खत्म हो गई, जिससे कई किसान बिना खाद लिए ही लौटने को मजबूर हो गए। गुरुवार रात वितरण के लिए तीन सौ बोरी डीएपी समिति पर पहुंचाई गई थी। शुक्रवार सुबह जैसे ही खाद आने की सूचना मिली, किसान बड़ी संख्या में लाइन लगाकर खड़े हो गए। सुबह समिति खुलते ही लेखपाल संजय कुमार और थाना पुलिस ने किसानों को अनुशासित तरीके से लाइन में लगाकर खाद का वितरण कराया।
समिति के सचिव राजीव गोयल ने बताया कि किसानों को दो-दो बोरियां खाद दी गईं। चूंकि वितरण के लिए मात्र 300 बोरियां ही उपलब्ध थीं, यह खाद चार से पांच घंटे में ही समाप्त हो गई। इसके बाद भी लंबी लाइन में खड़े कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खाद की कमी से किसानों में निराशा देखी गई। सचिव ने बताया कि डीएपी खाद की अतिरिक्त डिमांड भेजी गई है। जैसे ही खाद उपलब्ध होगी, इसे तुरंत वितरित किया जाएगा।
समिति पर खाद के वितरण के दौरान किसानों की लंबी लाइन और बढ़ती मांग से यह साफ है कि रबी सीजन में डीएपी खाद की आपूर्ति किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।