Saturday, June 21, 2025

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share This

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- गाजियाबाद में निहत्थे सीनियर अधिवक्ताओं पर कराये गये लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान् में अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी पाँच सूत्रीय माँगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

बार एसोसियेशन भरथना के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव व महामंत्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव को सौंपा गया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने पाँच सूत्रीय माँगों का जिक्र करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट्स पोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने, अधिवक्ताओं की हडताल पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा लगायी गई रोक हटायी जावे, गाजियाबाद में निर्दोष सीनियर अधिवक्ताओं पर कराये गये लाठीचार्ज की जाँच कमेटी गठित करके करायी जावे, समस्त जनपदों में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों का बार एवं बैंच में समन्वय बनाये रखने तथा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी करने की बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, रामपाल सिंह राठौर, रामकुमार यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, सुधीर कुमार यादव, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश यादव, सुदामालाल दोहरे, नरेन्द्र दिवाकर, महावीर सिंह यादव, सत्यप्रकाश यादव सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स