भरथना- कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज में बीती रात्रि करीब 12 से 1 बजे कटारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। उक्त कटारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी बुजुर्ग कमला देवी पत्नी प्रभुशंकर पोरवाल की विशाल बिल्डिंग में कस्बा लखना निवासी जमील अहमद ट्रांसपोर्ट संचालित किए था, घटना के दौरान ट्रांसपोर्ट संचालक जमील अहमद मौके पर नहीं था। करीब आधे घंटे बाद ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लगने की जानकारी ट्रांसपोर्ट के ऊपर निवास कर रहे गृहस्वामी कमला देवी के परिवार को जैसे ही हुई, पूरे परिवार में दहशत फैल गई और छः सदस्यी परिवार छत से जीने के रास्ते पुलिस के सहयोग से जान बचाकर सड़क पर भाग खड़ा हुआ। इस बीच पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसपोर्ट कम्पनी में लगी भीषण आग पर काबू पाया।
ट्रांसपोर्ट कम्पनी की छत पर निवास कर रहे गृहस्वामी के परिजन अभिषेक पोरवाल उर्फ विक्की ने बताया कि उक्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी का संचालक जमील अहमद रोज की तरह कम्पनी और गोदाम को ताला बन्दकर देर शाम अपने घर लखना चला गया था। रात्रि करीब 12 से 1 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके नीचे ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में भीषण आग लगी हुई है, जिसकी सूचना पर वह और उसका छः सदस्यी पूरा परिवार बुरी तरह घबरा गया और आनन-फानन में जान बचाकर पुलिस के सहयोग से छत से नीचे पहुंचा। इस बीच पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।
अभिषेक पोरवाल के अनुसार ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर कानपुर की न्यू शुक्ला ट्रांसपोर्ट कम्पनी और आगरा की विनोद ट्रांसपोर्ट कम्पनी से डेली ट्रांस्पोर्ट का सामान आता था। बीती रात्रि ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में लगी भीषण आग में नुकसान का सही आंकलन ट्रांसपोर्ट कम्पनी का संचालक जमील अहमद ही बता सकेगा। फिलहाल उक्त अग्निकाण्ड में तीन बाइक, तीन साइकिल, एक चारपहिया हाथठेला समेत लाखों रुपए कीमती गारमेंट कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, साड़ियों की गांठे, किराने का सामान, मशीनरी पार्ट आदि सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू व नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी आदि ने घटनास्थल पर पहुँचकर जानकारी हासिल की।