बकेवर:- लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चिन्डौली के लिए मानिकपुर मोड़ से आटो बुक करके तीन व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व ले गये आटो चालक को ग्राम ददोरा के पास तीनों ने हाथ पैर बांधकर उसके एक हजार रुपए व आटो व मोबाइल छीन ले जाने के मामले में थाना पुलिस ने दो लुटेरों को कन्धेसी यमुना पुल से शनिवार की शाम को वाहन चैकिंग के दौरान आटो बरामद करके गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी भाग जाने में सफल रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर लवेदी थाना पुलिस ने इस लूट का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस लूट के सम्बंध में आकाश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत निवासी राजपूत कालौनी रामलीला रोड इटावा ने बताया कि बिगत 13 सितम्बर 2024 को मैं इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर मोड़ पर खड़ा हुआ था तभी तीन लोग चिन्डौली गाँव जाने के लिए आटो बुक किया इसके बाद तीनों ने ददोरा पुलिया के पास मुझे तीनों ने हाथ पैर बांधकर डाल दिया इसके बाद मेरा आटो यूपी 75बी टी 3577 व एक हजार रुपए व मोबाइल फोन को लूट ले गये। इसकी लिखित शिकायत लवेदी थाने में दी जिस पर थानाध्यक्ष कपिल चौधरी के द्वारा मामला दर्ज करके शनिवार की शाम थानाध्यक्ष. ने उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा व आरक्षी नीशू,सनी के साथ कन्धेशीघार यमुना पुल पर वाहन चैकिंग कर रहे थे तो एक आटो बहादुरपुर की ओर से आता दिखाई दिया तो आटो चालक आटो को छोड़कर भागने का प्रयास किया।
जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करके दो अभियुक्तों रमन पुत्र शिवसिंह निवासी अकबरपुर केसोराय थाना नयागांव एटा व लालू पुत्र छेदालाल निवासी सूरजपुर बिछवा मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं तीसरा आरोपी पंकज पुत्र सतीश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।