बकेवर:- थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर से मेला देखकर जा रहे एक युवक को जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए एक व्यक्ति ने लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल किया।
पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के शिकायती पत्र पर मामला एस सी एस टी एक्ट के तहत दर्ज किया।
ग्राम चकरपुरा निवासी तुलाराम पुत्र मुंशी लाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसका पुत्र राज कुमार 17 अक्टूबर को वीरपुर से मेला देखकर गांव जा रहा था कि तभी गाँव का ही एक युवक ने पुत्र को रास्ते में रोककर जाति सूचक गाली-गलौज करने लगा जब उसके पुत्र ने गाली-गलौज करने से मना किया तो नामजद आरोपित ने युवक ने लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
पुत्र की चीख पुकार सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुँचते तब तक हमलावर गाली-गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
पुलिस ने पिता के शिकायती पत्र पर अनिल कुशवाह निवासी ग्राम चकरपुर थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध मामला एस सी एस टी एक्ट के तहत दर्ज किया।
जिसकी विवेचना सी ओ भरथना अतुल प्रधान द्वारा की जायेगी।