बकेवर:- जनता कॉलेज बकेवर में प्राचार्य प्रो०डॉ० राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशानुसार एक्टिविटी एवं कल्चरल क्लब के प्रभारी डॉ. दिव्य ज्योति मिश्र की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा स्लोगन लेखन कार्यक्रम संयोजिका डॉ. ज्योति भदौरिया के निर्देशन में आयोजित कराया गया।
स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय,डीन विज्ञान संकाय डॉ नलिनी शुक्ला, डॉ. इंदु बाला मिश्रा, सत्यार्थ प्रकाश मौर्य , डा. दिव्यांश पांडेय, कुलदीप अवस्थी , सुबोध शुक्ला, अजय कुमार शर्मा, इंजी. अजित प्रताप अग्निहोत्री, डॉ. शैली यादव आदि की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा किया गया।
एक्टिविटी एवं कल्चरल क्लब द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रम में मिशन शक्ति- पंचम फेस के अंतर्गत आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के प्रथम दिवस पर आयोजित स्लोगन लेखन में 27 छात्राओं ने प्रतिभाग किया ,यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जागरूकता हेतु पोस्टरों पर विभिन्न प्रकार के स्लोगनों का लेखन करके आयोजित किया गया।
मिशन शक्ति पंचम फेस में सहभागी छात्राओं में इल्मा सिद्दीकी, वंशिका ,स्मृति भदौरिया ,सिमरन ,अंशिका दीक्षित,साधना,दिव्या ,हर्षिता ,दिव्यांशी ,महिमा ,प्रिया ,प्रांजल, संजना, दीपशिखा एवं वर्षा पांडेय आदि 27 छात्राओं की उपस्थिति रही।