बकेवर:- थाना पुलिस ने ग्रीन आर्म्स एण्ड वेवरेज के मैनेजर के विरुद्ध 3लाख 82 हजार 900 रूपये के गवन करने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया।
महेवा निवासी ऋषभ दुवे ने बकेवर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महेवा में उनका ग्रीन आर्म्स फूड एण्ड वेवरेज के नाम से प्रतिष्ठान है जिसमे मैनेजर पद इटावा मुख्यालय के शिवाजीपुरम मडैया शिवनारायण निवासी पवन दुवे पुत्र राम कुमार दुवे 4सितम्वर 2023 तक कार्यरत था जिसके चलते उसे 12हजार रूपये प्रति माह वेतन देते थे जब प्रतिष्ठान स्वामी ने 18जून 0024 को हिसाब किताब मांगा तो वह उसके हिसाब किताब करने में 3लाख 82हजार 900रूपये कम आये गये मैनेजर ने स्वीकार किया यह रूपये मैने अपने माँ कल्पना व पिता राम कुमार के कहने से गायब किये है यह लोग शातिर किस्म के ठग है तमाम लोगो को अपना शिकार बना चुके है।
पुलिस ने प्रतिष्ठान स्वामी ऋषभ दुवे के शिकायती पत्र पर मैनेजर पवन दुवे के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।