Saturday, December 21, 2024

9 पदक हासिल कर डीपीएस इटावा ने सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग में बनाया दबदबा

Share

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई “ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता” 2024 – 25 में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 6 सिल्वर मैडल के साथ कुल 9 मेडल जीतकर अपने स्कूल सहित जनपद इटावा को गौरवान्वित किया है।

राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल,लखनऊ में 7 से 9 अक्टूबर तक स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रधानाचार्या भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे स्कूल के खेल प्रशिक्षिक व स्केटिंग कोच “भानू प्रताप और टीम के कुशल दिशा निर्देशन ने ही हमारे स्कूल के बच्चों को इतनी बड़ी संख्या में जोनल स्तर पर पदक दिलवाए हैं।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के सभी सीबीएसई स्कूलों के बेहतरीन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे थे लेकिन डीपीएस इटावा के हमारे इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने सभी को हराते हुए 3 गोल्ड,6 सिल्वर मेडल अपने विद्यालय के नाम दर्ज कर लिए ।

प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के गुलशन बाबू ने अंडर 17 आयु वर्ग में 300 मीटर में (इनलेन) वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं गुलशन बाबू ने ही अंडर 17 आयु वर्ग में 500 मीटर में (इनलेन) वर्ग में गोल्ड मेडल जीता । इसी क्रम में विद्यालय की ही छात्रा अक्षिता भदौरिया ने भी अंडर 14 आयु वर्ग में 1 लैप रोड (क्वॉड) वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय के नाम कर लिया।

इसी प्रकार डीपीएस की ही छात्रा वेदांशी ने अंडर 17 आयु वर्ग में 1 लैप रोड (क्वॉड) में सिल्वर मैडल जीता। वहीं वेदांशी ने अंडर 17 आयु वर्ग में 500 मीटर में (क्वॉड) वर्ग में सिल्वर मैडल जीता। छात्रा वैष्णवी ने अंडर 14 आयु वर्ग में 500 मीटर में (क्वॉड) वर्ग में सिल्वर मैडल जीता । वैष्णवी ने अंडर 14 मीटर आयु वर्ग में 1000 मीटर मैं सिल्वर मैडल जीता ।
वहीं छात्रा अक्षिता भदौरिया ने अंडर 11 आयु वर्ग मैं 500 मीटर में (क्वॉड) वर्ग में सिल्वर मैडल जीता तो वहीं छात्र शशांक शेखर त्रिपाठी ने भी अंडर 11 आयु वर्ग में 1 लैप रोड (इनलेन) वर्ग में सिल्वर मैडल जीतकर दिल्ली पब्लिक स्कूल को शानदार विजय श्री दिलवाई है।

खुशी के इस अवसर पर डीपीएस, इटावा के चेयरमेन डॉ विवेक यादव ने सभी विजेता बच्चों को शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,यह हमारे विद्यालय के बच्चों की शिक्षा के साथ साथ प्राप्त की गई यह एक विशिष्ट और उल्लेखनीय खेल उपलब्धि भी है जो उनके आने वाले जीवन में एक विशिष्ट व्यक्तित्व और राष्ट्रीय खिलाड़ी का निर्माण भी करेगी।

चेयरमैन डॉ विवेक यादव ,वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी विजेताओं सहित स्केटिंग कोच “भानू प्रताप एवम टीम मैनेजर निहारिका शर्मा” को उनकी मेहनत और उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। डीपीएस इटावा सहित एसएमजीआई परिवार में भी इस शानदार जीत के बाद खुशी का माहौल है।

Ashish Bajpai
Ashish Bajpaihttps://etawahlive.com/
Content Writer, Web Developer, Video Editor, Graphic Designer, किसान, लेकिन सबसे पहले भारतीय, Call-7017070200, 9412182324, [email protected], बस एक क्लिक में जाने अपने इटावा को।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स