भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आकर्षक व मनमोहक साज-सज्जा के बीच अद्भुत सजी विभिन्न देवी-देवताओं की झाँकियों के साथ नगर भ्रमण को निकली शंकर बारात का सैकडों श्रद्धालुजनों ने विभिन्न जगह स्वागत सम्मान कर देवों के देव महादेव का पूजन अर्चन किया।
श्री रामलीला कमेटी (रजि0) भरथना के तत्वाधान् में सोमवार को शंकर बारात नगर भ्रमण हेतु निकाली गई। जिसके चलते स्थानीय ब्लाक कार्यालय से विधिवत पूजन अर्चन के साथ निकली शंकर बारात को बतौर अतिथि चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आकर्षक व मनमोहक साज-सज्जा के बीच अद्भुत सजी अन्य देवी-देवताओं महाराज गजानन, पवनसुत वीर हनुमान, जगतजननी माँ भगवती, श्री रामदरबार, राधाकृष्ण, काली माता आदि की झाँकियों के साथ देवों के देव महादेव दूल्हा स्वरूप में अपने रथ पर विराजमान थे। संगीतमयी ध्वनियों व बैण्ड बाजों की धुनों के बीच शंकर बारात ने मुहल्ला राजागंज, तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड, सती मन्दिर, पुराना भरथना, बालूगंज, सरोजनी रोड, जवाहर रोड, कृष्णा नगर आदि पर भ्रमण करके मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित रामलीला महोत्सव स्थल पर समापन होगा।